नई दिल्ली, मई 1 -- दिल्ली के आईएनए स्थित मशहूर पर्यटक स्थल दिल्ली हाट में बुधवार रात भीषण आग लग गई। इसमें 35 से 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि, रात होने की वजह से पर्यटक कम थे, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम जारी था। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा भी जायजा लेने मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान हो गया है।मशहूर मधुबनी पेंटिंग जलीं दिल्ली हाट में दुकान लगाने वालों ने बताया कि रात करीब 8:40 बजे हाट पीछे की तरफ बने ओपन स्टेज के पास शॉट सर्किट हुआ। इस वजह से देखते ही देखते आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गई। एक दुकानदार सुदीन झा ने बताया कि उनकी बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग की दुकान थी। आग के कारण लाखों की पेंटिंग राख हो गईं।...