नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आईएनए स्थित दिल्ली हाट में शरद शिल्पोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह प्रदर्शनी 30 सितंबर तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। भारतीय शिल्प और बुनाई की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करने वाला यह उत्सव कला प्रेमियों के लिए अनूठा अनुभव लेकर आया है। इस आयोजन में देशभर से 80 हस्तशिल्प कारीगर और 36 हथकरघा बुनकर अपने उत्पादों के साथ मौजूद हैं। पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का अनोखा मेल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। यहां आने वाले लोग न सिर्फ हाथ के बने उत्पाद खरीद सकते हैं, बल्कि कारीगरों से बातचीत कर उनके हुनर की बारीकियों को भी समझ सकते हैं। 'शरद शिल्पोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारतीय शिल्प और बुनाई को बढ़ावा देना और कारीगरों को बाजार मुहैया कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...