नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- राष्ट्रीय राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। दमकल की 14 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। आग में 30-50 दुकानें जलकर खाक होने की शुरुआती जानकारी मिल रही है। बचाव के काम में एक दो लोग घायल भी बताए जाते हैं। राहत की बात यह कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा दिए जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद ही नुकसान की सही तस्वीर सामने आएगी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब नौ बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुच गईं। इस दौरान ट्रैफिक एवं सरोजनी नगर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय हाट में भीड़ नहीं थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग को फैलने से र...