नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- राष्ट्रीय राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। दमकल की 14 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा दिए जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया जाएगा। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब नौ बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुच गईं। इस दौरान ट्रैफिक एवं सरोजनी नगर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय हाट में भीड़ नहीं थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग को फैलने से रोक दिया गया है। इसलिए जल्द ही इसे काबू में कर लिया जाएगा। जब आग पूरी तरह से बुझा दी जाएगी तब तलाशी अभियान चलाया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नह...