नई दिल्ली, अगस्त 29 -- एनडीएमसी ने आराधना हाउसिंग सोसाइटी को अनुपम कॉलोनी घोषित किया नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता स्थायी और विकेन्द्रीकृत कूड़ा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( एनडीएमसी ) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने शुक्रवार को रीसाइक्लिंग और ट्रीटमेंट हेतु कूड़ा पृथक्करण (एसओआरटी) परियोजना के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित आईएनए-दिल्ली हाट में एक अत्याधुनिक खाद निर्माण स्थल का उद्घाटन किया। अब यहां जैविक कचरे से खाद का निर्माण होगा। यह परियोजना भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) और मदरसन समूह का नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सहयोग से एक संयुक्त उद्यम है। केंद्रीयकृत सामुदायिक क्लस्टर (सीसीसी) मॉडल पर डिजाइन की गई यह नई सुविधा 400 लीटर क्षमता वाले 15 एरोबिन कंपोस्टर्स से सुसज्जित है। ये सभी मिलकर द...