नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना को तीन दिन की कस्टडी पैरोल दी। उसे बीमार पत्नी से मिलने और उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाने और इलाज के लिए जरूरी व्यवस्था करने के लिए यह राहत दी गई है। बता दें कि नीरज बवाना की पत्नी आरएलकेसी मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। जस्टिस संजीव नरूला ने नीरज सहरावत उर्फ ​​नीरज बवाना को तीन दिन की कस्टडी पैरोल दी। उन्होंने आदेश दिया- केंद्रीय कारागार के अधीक्षक को आवेदक को आरएलकेसी मेट्रो अस्पताल (पांडव नगर, दिल्ली) या ऐसे किसी अन्य अस्पताल में ले जाने के लिए जरूरी बंदोबस्त करने का निर्देश दिया जाता है जहां उसकी पत्नी को इलाज के लिए ले जाने की सलाह दी गई हो। अदालत ने नीरज बवाना को अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि कस्टडी पैरो...