नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के माध्यम से मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से इन नियुक्तियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद की गईं हैं। सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति शैल जैन, न्यायमूर्ति मधु जैन एवं विनोद कुमार की दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इन नियुक्तियों के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कार्यरत संख्या 43 हो गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 60 है। इस नियुक्ति से राजधानी की न्यायिक प्रणाली को राहत मिलने की उम्मीद...