नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- दिल्ली के वकीलों के एक समूह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस तारा वितस्ता गंजू का ट्रांसफर करने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। वितस्ता का ट्रांसफर कर्नाटक हाई कोर्ट कर दिया गया है। वकीलों के लिखे पत्र में कहा गया है कि जस्टिस गंजू ने 30 सालों तक बार की बेदाग सेवा की है और उनकी केस निपटाने की दर 90 प्रतिशत से ज्यादा रही है। पत्र में महिला एवं युवा वकीलों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने के लिए भी जस्टिस गंजू की सराहना की गई है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार कुल 94 वकीलों के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में यह भी कहा गया है कि 'माननीय न्यायाधीश गंजू ने विभिन्न तरह के केसों पर निर्णय सुनाए हैं, फिर चाहे वह वाणिज्य...