अमरोहा, अगस्त 5 -- सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के साथ ही कांवड़ यात्रा संपन्न हो गई। वहीं, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद रूट डायवर्जन भी खत्म कर दिया गया। इसके बाद हाईवे की दोनों लेन पर ट्रैफिक दौड़ने लगा। सड़क किनारे व ढाबों पर खड़े दूसरे जिलों के भारी वाहनों को पुलिस ने निकाला। यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस अभी हाईवे पर ही ड्यूटी कर रही है। सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर इस बार गुरुवार से ही हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। हल्के वाहनों को ट्रैफिक वनवे की व्यवस्था के तहत निकाला गया था। शनिवार को कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा बढ़ने पर हाईवे पर ट्रैफिक जीरो कर दिया गया। सोमवार दोपहर तक हाईवे पर ट्रैफिक जीरो रहा। दोपहर के बाद पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान खत्म करते हुए ट्रैफिक के आवागमन की अनुमति दे दी...