बरेली, दिसम्बर 27 -- फतेहगंज पश्चिमी। शंखा पुल का कट बंद होने पर हाईवे पर गलत दिशा में आ रहे तीन वाहन शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण टकरा गए। हादसे में तीनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव अगरास निवासी राकेश और महेश पाल छोटे हाथी से डेलापीर सब्जी मंडी से अपने घर लौट रहे थे। शंखा पुल कट बंद होने के कारण एएनए रोड पर जाने के लिए वह झुमका चौराहे से गलत दिशा में जा रहे थे। कट के पास पहुंचने पर कोहरे में रामपुर की ओर से आई रोडवेज बस से छोटा हाथी टकरा गया। चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर बस के पीछे अजमेर से शाहजहांपुर जा रही कार घुस गई। हादसे में तीनों वाहनों में बैठे महेश पाल निवासी अजमेर, राजकुमार रावत, महेंद्र सिंह रावत, अमर सिंह और रंजीत चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलि...