मुरादाबाद, अगस्त 30 -- मझोला थाना पुलिस ने गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 निवासी वीरेंद्र सक्सेना उर्फ विकास सक्सेना और दिल्ली निवासी शशि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर मझोला के रामतलैया निवासी अधिवक्ता की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप लगाया है। थाना मझोला के मोहल्ला रामतलैया लाइनपार निवासी अधिवक्ता हर्षित शर्मा के अनुसार उनके यहां गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 निवासी वीरेन्द्र सक्सेना उर्फ विकास सक्सेना की फर्म ने टीन शेड बनाया था। तभी से उसका घर पर जानाजाना हो गया था और परिवार के लोग उस पर विश्वास करने लगे थे। हर्षित के अनुसार जनवरी 2023 में विकास ने उनसे कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में वेकेंसी निकली है आप आवेदन कर दो। उसने यह भी कहा कि ...