बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की ओर से वादों की पैरवी के लिए खुर्जा की दो बेटियों का नाम अधिवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है। जिसमें भव्या त्यागी को सीनियर पैनल काउंसिल और दिव्या मिश्रा को जूनियर पैनल काउंसिल के रूप में चयनित किया गया है। जिसके बाद परिवार और संबंधियों के बीच खुशी की लहर है। दोनों की इस उपलब्धि से जिले का भी नाम रोशन हुआ है। दोनों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...