नई दिल्ली। अमित झा, सितम्बर 29 -- दिल्ली हाईकोर्ट में किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए जल्द ही एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने स्थान चिह्नित कर लिया है। यहां एनडीआरएफ और डीडीएमए के कर्मचारी तैनात होंगे। ये कर्मचारी हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों, वकील और कर्मचारियों को आपदा में खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि आतंकी हमले, भूकंप, बम धमाके आदि की स्थिति में क्या करना है। लोगों को कैसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकलना है। दिल्ली सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट बेहद संवेदनशील स्थान है। यहां पूर्व में दो बार बम धमाके हो चुके हैं। कड़ी सुरक्षा होने के चलते दोनों बार बम धमाके मुख्य परिसर के बाहर हुए हैं। हाल ही में हाईकोर्ट में बम धमाके का धमकी भरा ई-मेल आया था। इस धमकी के बाद को...