नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से शुक्रवार को करीब 148 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया। रद्द उड़ानों में सर्वाधिक उड़ानें दस शहरों पंजाब, राजस्थान और जम्मू एंड कश्मीर राज्यों को जाने वाली घरेलू उड़ानें हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा करने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं। वहां से नागरिक उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी का असर है कि घरेलू उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। सूत्रों की मानें तो करीब 138 घरेलू उड़ानों को रदद् करना पड़ा है। इसके अलावा 10 अ...