मोनी देवी, मार्च 8 -- पंजाब पुलिस ने नादेड़ हत्याकांड में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान सचिनदीप सिंह उर्फ सचिन के तौर पर हुई जो अमृतसर में अजनाला के दयालपुरा गांव का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल एसएएस नगर की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह गिरफ्तारी की। उन्होंने कहा कि बचने के प्रयास में आरोपी सचिनदीप थाईलैंड भाग गया था। पंजाब पुलिस के रणनीतिक प्रयासों के चलते उसे भारत लौटते ही दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की ओर से नादेड़ हत्या मामले में बीकेआई मॉड्यूल के दो सदस्यों जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और उसके साथी शुभदीप सि...