नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता विमानन कंपनी इंडिगो के विमानों का परिचालन रविवार को भी काफी हद तक प्रभावित रहा। दिल्ली हवाई अड्डे से रविवार को लगभग 100 उड़ानों को निरस्त किया गया, वहीं कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से यात्रियों को परामर्श दिया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने विमान की स्थिति की जानकारी विमानन कंपनी से लेने के बाद ही घर से निकलें। देश भर में ही इंडिगों विमानों का परिचालन पिछले चार दिनों से प्रभावित है। इसके चलते दिल्ली समेत देश के तमाम हवाई अड्डों पर लोग घंटों अपने विमान के इंतजार में फंसे रहे। कई-कई घंटे इंतजार के बाद भी लोगों की उड़ानें निरस्त हो गईं। इस दौरान सही जानकारी के लिए भी लोग एक काउंटर से दूसरे काउंटर ...