नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर मंगलवार को रनवे नंबर 10/28 के 'इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम' (आईएलएस) की अनिवार्य जांच और कैलिब्रेशन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ उड़ानों के समय पर असर पड़ सकता है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को बताया कि यह जांच सुरक्षा मानकों के तहत नियमित रूप से की जाती है ताकि विमानों की लैंडिंग प्रक्रिया और भी सटीक व सुरक्षित हो सके। डायल ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर आईएलएस की अनिवार्य फ्लाइट कैलिब्रेशन मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) किया जाएगा। यह प्रक्रिया हमारी सतत सुरक्षा प्रथाओं का हिस्सा है। डायल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर भी जानकारी दी कि कैलिब्रेशन के दौरान उड...