पटना, फरवरी 13 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में जो शानदार सफलता पायी, इसका अनुकूल असर बिहार पर भी पड़ेगा। यही लालू प्रसाद की परेशानी का कारण है। उन्होंने कहा कि एनडीए के पक्ष में हवा के रुख से राजद में बेचैनी है। उन्होंने आगे कहा कि हताश लालू प्रसाद अपने समर्थकों को बहलाने के लिए दिल्ली में विपक्ष की करारी हार से मुंह चुराने वाले बयान दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर एनडीए 225 सीटों पर विजय की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बिहार-यूपी के लोगों ने भाजपा का समर्थन किया और गृह प्रदेश में इन लाखों प्रवासी बिहारियों का परिवार एनडीए सरकार की वापसी सुनिश्चित कर...