नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार राजनीति के तहत हरियाणा और दिल्ली का पानी रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बदले की भावना के तहत जल संकट पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उनका आरोप है कि जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने नकार दिया, तो अब वह बदले की भावना से यह सब कर रही है। हालांकि, आप ने इन आरोपों को खारिज किया है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हर घर तक साफ और पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। अब जब गर्मी अपने चरम पर है और जनता को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो पंजाब सरकार जानबूझकर दिल्ली का हक छीनना चाहती है। वह हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर दिल्लीवालों को प्यासा रखना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं ह...