हरिद्वार। हिन्दुस्तान, जून 3 -- हरिद्वार पुलिस ने 5 जून को गंगा दशहरा और 6 जून को निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर रूट प्लान जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीड़ के बढ़ने पर दो दिन भारी वाहनों को बंद किया जाएगा। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने सोमवार को बताया कि भीड़ बढ़ने पर ही हाईवे पर भारी वाहनों को रोका जाएगा। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी और भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन रहेगा। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है। बताया कि दिल्ली, मेरठ से आने वाले वाहन कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से हरिद्वार आएंगे और अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को मंगलौर से लंढौरा की तरफ वाया लक्सर हरिद्वार भेजा जाएगा और बैराग...