हरिद्वार, अप्रैल 28 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार दोपहर को एक जंगली हाथी दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका। हाथी को बीच सड़क पर देखते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हरिद्वार रुड़की हाईवे पर रानीपुर झाल के पास ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक जंगली हाथी आ धमका। जंगली हाथी को देखकर लोगों ने कारों, टू-व्हीलरों पर जोरदार ब्रेक लगाकर अपनी जान बचाई। हाईवे पर गाड़ियों का संचालन थम गया जबकि कई लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, जंगली हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाईवे और काफी देर तक चहलकदमी करने के बाद जंगली हाथी वापस जंगल की ओर चला गया। #Watch | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार दोपहर को एक ...