मेरठ, अगस्त 20 -- दिल्ली से हरिद्वार के लिए वाया मेरठ विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन के लिए सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अनुरोध किया। सांसद ने कहा है कि यह मार्ग धार्मिक, पर्यटन, शैक्षिक और औषधीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक महत्वपूर्ण पर्यटन और ऐतिहासिक केंद्र है। शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष महत्व रखता है। वहीं, हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक नगरी है। मेरठ चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखता है। मुजफ्फरनगर चीनी मिलों और स्टील उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है। रुड़की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। सांसद ने कहा कि दिल्ली-हरिद्वार ...