रामपुर, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट जारी होते ही कड़ी सुरक्षा कर दी गई। रेलवे और रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों के टिकट से लेकर उनके सामान की हर स्तर से जांच की गई। मंगलवार को जिले भर में अलग-अलग थानों की पुलिस ने वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग भी की। रेलवे स्टेशन के बाहर से अंदर तक कड़ी सुरक्षा करते हुए वाहनों की जांच की गई। वहीं, पुलिस अमले को देखकर यात्रियों में भी सनसनी फैल गई। दरअसल, सोमवार को दिल्ली के लाल किले पर हुए हमले के बाद अलर्ट जारी होते ही रामपुर की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और बाजार तक पुलिस बल तैनात किया गया है। रेलवे और रोडवेज बस स्टेशन पर एसपी विद्यासागर मिश्र, एएसपी अनुराग सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर वाहनों, यात्रियों के सामान और टिकट की जांच की। दूसरी ओर रेलवे की ओर से भी ट्रेन...