रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कई मुद्दों पर सवाल उठाए। झारखंड पर्यटन विकास और निबंधन संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया। वहीं, पूर्व में पारित चार विधेयक वापस लिए गए। सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली स्थित ऊर्जा विभाग के गेस्ट हाउस व दो-दो झारखंड भवन में आवासन का मामला उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि मंत्रिमंडल निगरानी एवं सचिवालय विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब झारखंड भवन में विधायक के सगे-संबंधी ही रह सकते हैं। मंत्रिमंडल निगरानी सचिवालय का यह फैसला सही नहीं है। स्पीकर से मांग है कि 5 वर्ष का रजिस्टर मंगाएं और देखें कि वहां कौन-कौन ठहरा है। हमारे क्षेत्र के लोग भी दिल्ली म...