बेगुसराय, फरवरी 17 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में सोमवार को तेघड़ा में आक्रोश मार्च निकालते हुए रेलवे की कुव्यवस्था पर रोष जताया। कांग्रेस भवन से जुलूस के रूप में निकल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तेघड़ा बाजार मुख्य चौक पर पहुंचकर रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का पुतला फूंका। पुतला दहन के पहले लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। मौजूद लोगों ने कहाकि धर्म का राजनीतिकरण कर भाजपा आम लोगों की भावना से खेल रही है। सेवादल के मुख्य कार्यकारी संगठक सरोज कुमार पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला अध्यक्ष रुचि सिंह ने कही कि कुंभ में और नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में हुई मौत क...