नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- विश्व एनेस्थीसिया दिवस के मौके पर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) के ऑन्को-एनेस्थीसिया विभाग द्वारा एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों को प्रशिक्षित किया गया और एनेस्थीसिया के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। ताकि इलाज के दौरान सहजता और समझदारी देखने को मिल सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को एनेस्थीसिया (निश्चेतना) के बारे में शिक्षित करना और उनसे जुड़ी शंकाओं का समाधान करना था। कार्यक्रम का आयोजन ओपीडी कक्ष संख्या 7 (PAC क्लिनिक) के सामने किया गया, जिसमें मरीजों, परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें एनेस्थीसिया से जुड़ी आम भ्रांतियों को दूर करने, इसकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शल्य चिकित्सा एवं ...