हरिद्वार, जून 8 -- दिल्ली से दो नाबालिग लड़कियों को भगाकर लाने वाले दो मुस्लिम युवकों को चारधाम यात्रा सीजन में बढ़ाई गई सतर्कता के बीच हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने हिरासत में ले लिया। शुरुआती छानबीन में पता चला कि दोनों को बहला-फुसलाकर घर से भगा कर लाया गया था। जीआरपी की सूचना पर रविवार को दिल्ली पुलिस वहां पहुंची और चारों को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी थाना इंचार्ज अनुज सिंह ने बताया कि उनके जवानों ने रेलवे स्टेशन पर दो युवक और दो लड़कियों को संदिग्धावस्था में बैठे देखे। जब उनसे पूछताछ की तो दोनों युवक घबरा गए और पुलिसकर्मियों को गुमराह करने लगे। शक होने पर सभी को जीआरपी थाने लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ में पता चला कि युवक और लड़कियां अलग-अलग धर्म से हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों युव...