नई दिल्ली, मार्च 8 -- 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए जगह-जगह तैयारियां भी शुरू हो गई है। होली साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार है और इस फेस्टिवल के लिए बच्चे से लेकर बड़े तक एक्साइटेड रहते हैं। इस साल होली पर लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। ऐसे में आप घूमने-फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां हम दिल्ली से 10 घंटे की दूरी पर घूमने की जगह बता रही हैं जो होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं। देखिए, होली सेलिब्रेशन की घूमने की जगह-पुष्कर पुष्कर होली सेलिब्रेशन भी काफी खास होता है। दिल्ली से 400 किलोमीटर की दूर पर ये जगह लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी के लिए ये एक बेहतरीन प्लेस है। ये जगह दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए जाना जाता है। अलग-अलग रंगों के साथ होली खेलने के लिए यहां जा सकते हैं।मथुरा होली के समय मथुरा की गलिया...