नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली को एक बार फिर प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। दिवाली के बाद से ही बिगड़ी हवा की गुणवत्ता अब भयावह रूप ले चुकी है। आज शाम इंडिया गेट के आस-पास प्रदूषण की घनी धुंध का ऐसा साया छाया कि ये लगभग गायब हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिया गेट इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 295 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले शुक्रवार को एक्यूआई में सुधार हुआ था और यह पिछले दिन के 373 से 55 अंक घटकर 218 पर आ गया। विशेषज्ञों ने इस बदलाव के पीछे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश और हवा की गति में वृद्धि को प्रमुख कारक बताया था। हालांकि आज ये फिर बढ़कर 295 पर पहुंच गया है।किन गाड़ियों पर प्रतिबंध इस बीच दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए सरकार ने शनिवार से एक सख्त नियम लागू कर ...