गुड़गांव, जुलाई 31 -- गुरुग्राम। जिले में आवासीय संपत्तियों की सर्किल दरों में आठ से 145 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। सर्किल रेटों में वृद्धि के बाद शहर में आम लोगों के लिए अपना सपनों का घर खरीदना और भी मुश्किल होने वाला है। वहीं, प्रशासन ने दिल्ली से सटे इलाकों में 145 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव रखा है, जिससे जमीन की कीमतें आसमान छूने लगेंगी। प्रस्तावित बढ़ोतरी के अनुसार डीएलएफ फेज एक से चार, साउथ सिटी, सनसिटी, सुशांत लोक और गोल्फ कोर्स रोड के किनारे स्थित पॉश इलाकों में सर्किल दरों में औसतन दस से 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अधिकांश क्षेत्रों में दस से 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह 40 से 50 प्रतिशत बढ़ाई गई है। लोगों से 31 जुलाई तक नौ तहसील में प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति और सुझाव मांग...