फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवादाता। दिल्ली से सटा फरीदाबाद मंडल बोर्ड परीक्षा के परिणाम में पिछड़ गया। फरीदाबाद सहित तीनों जिले छात्र प्रदेश में निचले पायदान पर रहने वाली परिपाटी को बदल नहीं पाए। अब बोर्ड द्वारा खराब परिणाम पर समीक्षा के लिए बैठकें होंगी। हर बार बैठक में अध्यापकों की कमी और संसाधनों का अभाव एक बड़ी समस्या सामने आती है। इन समस्याओं को समाप्त करने की दिशा सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए और 10वीं कक्षा के परिणाम 16 मई को जारी होगी। इस बार की तरह इस बार फरीदाबाद, पलवल और नूंह क्रमश: प्रदेश में 20वें, 21वें और 22वें स्थान पर रहे हैं। इसमें फरीदाबाद के 11825 छात्रों में से 9632 उत्तीर्ण, जबकि 623 अनुत्तीर्ण व 1570 की कंपार्टमेंट आई। वहीं पलवल ...