संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- मगहर (संतकबीरनगर), हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली से बिहार के बेगूसराय शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस रविवार को खलीलाबाद कोतवाली के महगर के हनुमान मंदिर के पास कंटेनर में पीछे से घुस गई। एम्बुलेंस में सवार बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले चार लोग घायल हो गए। उन्होंने गोरखपुर के किसी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव लेकर चले गए। इसी दौरान एक ट्रक में भी पीछे से दो कारें टकरा गईं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मगहर चौकी पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली से शव लेकर एक प्राइवेट एम्बुलेंस बिहार के बेगूसराय जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट उठ रहे धुएं के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस बीच वहां खड़े एक कन्टेनर से एम्बुलेंस भिड़ गई। हादसे में इस्लामाबाद, मैन...