नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली से वाशिंगटन जा रही एयर इंडिया का एक विमान बीच रास्ते ही रुक गया। फ्लाइट AI103 को वाशिंगटन से पहले ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ईंधन भरने के लिए रुकना था। फ्लाइट ने 2 जुलाई को दिल्ली से उड़ान भरी और वियना में सेफ लैंडिंग की। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आया जब यह फ्लाइट वियना से आगे नहीं बढ़ पाई। इस फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।रुटीन चेक में खुला राज, मेंटेनेंस ने रोकी उड़ान एयर इंडिया के मुताबिक, वियना में रुकना पहले से तय था, लेकिन रुटीन चेक के दौरान फ्लाइट में कुछ तकनीकी खामियां पकड़ में आईं। इन खामियों को ठीक करने में समय लगा, और नतीजा? वियना से वाशिंगटन का सफर रद्द करना पड़ा। यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनकी यात्रा की योजना धरी की धरी रह गई।वाशिंगटन-दिल्ली फ्लाइट भी रद्द इस घटना का असर केवल एक फ्लाइट त...