नोएडा, नवम्बर 26 -- यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, अस्पताल में इलाज के बाद यात्रियों को घर भेज दिया गया दनकौर(ग्रेटर नोएडा), संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर रात एक डबल डेकर बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद चालक और सहायक मौके से फरार हो गए। बस में 60 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा से मंगलवार की देर रात एक बस यात्रियों को लेकर रवाना हुई। रात करीब एक बजे बस दनकौर कस्बे में स्पोर्ट्स सिटी के सामने पहुंची तो अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर दनकौर और जेवर कोतवाली पुलिस के साथ एक्सप्रेसवे कर्मी भी पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को बा...