वाराणसी, नवम्बर 29 -- चकेरी (कानपुर), संवाददाता। दिल्ली से वाराणसी आ रही स्लीपर बस में कानपुर के रामादेवी फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। कुछ वाहन सवारों ने पीछा करके बस के चालक को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद चालक बस खड़ी भाग गया, यात्री अंदर सोते रहे। पास में खड़े ट्रैफिक सिपाहियों ने लोगों की मदद से यात्रियों को जगाया और नीचे उतारा। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों के उतरने के बाद बस पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड़ ने मौके पर पहुंच आग पर काबू किया। वाराणसी के रजिस्ट्रेशन नंबर की पलक ट्रैवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी रजत अग्रवाल की है। बस गुरुवार की रात करीब 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से वाराणसी के लिए चली थी। चालक ने बस के ऊपर यात्रियों का सामान रख रखा था। सुबह करीब 10:30 बजे बस ...