सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के खानतारा गांव के टोला श्यामपुर निवासी एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह दिल्ली से वापी गुजरात जा रहा था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। श्रवण कुमार (26) पुत्र रघुराज परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बाहर मजदूरी करता था। वह 22 जुलाई की सुबह दिल्ली से वापी गुजरात जा रहा था। रास्ते में रतलामपुर के पास हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन से गिरने के कारण श्रवण का सिर और हाथ कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना जब पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। श्रवण की असामायिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिवार के लोग रतलाम जाने के लिए निकल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...