हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- फोटो 04- घटना स्थल पर पहुंची यूपी 112 पुलिस। सर्दी लगने से मौत होने की आशंका, बहनोई बोला पहले से था बीमार रविवार की सुबह दिल्ली से आई नॉन एसी बस से उतरा था मजदूर भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। दिल्ली से नॉन एसी स्लीपर बस से आया एक मजदूर कस्बे में बस से उतरते ही बेहोश हो गया। पुलिस की मदद से मजदूर को पीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर बिवांर थानाक्षेत्र के सायर गांव का निवासी और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया। मजदूर की सर्दी लगने से मौत होने की संभावना जताई गई है। सायर गांव निवासी 30 वर्षीय रामाधीन प्रजापति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। रविवार को सुबह करीब 10 बजे नॉन एसी स्लीपर बस से कस्बे के बस स्टैंड में उतरा और बेहोश होकर गिर गया। सूचना ...