संभल, मई 30 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के समीप बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की चार साल पूर्व ही शादी हुई थी। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पहलवाड़ा निवासी मृतक पप्पू उर्फ शीशपाल (19) पुत्र हरपाल दिल्ली में रैपिडो राइडिंग करता था। बुधवार देर रात वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। वह जैसे ही अनूपशहर गवां मार्ग पर गांव हरदासपुर के महाराजा होटल के समीप पहुंचा ही था, तभी गवां की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रजपुरा पु...