कुशीनगर, नवम्बर 12 -- पडरौना। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली से लौअ रहे यात्रियों के चेहरे पर मंगलवार को भय का दिखा। धमाके के बाद कुशीनगर पुलिस अलर्ट है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ विशेष चौकसी बरत रही है। मंगलवार को हिन्दुस्तान अखबार ने पांच स्थान पर पांच रिपोर्टरों के माध्यम से कुशीनगर में दिल्ली से बस और ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों का हाल जाना। प्रस्तुत है रिपोर्ट- --- पडरौना रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिखा माहौल पडरौना। पडरौना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आम दिनों की तरह माहौल पूरी तरह सामान्य रहा। दिल्ली से आने वाली ट्रेन डेढ बजे रात को है। ऐसे में लोकल स्थानों पर सफर करने वाले यात्रियों की स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। रेलवे स्टेशन पर यात्री आम दिनों के तरह आते जाते नहर आए। मनोज, राकेश, आकाश, विजय आदि ने बताया कि रेलवे स्ट...