आजमगढ़, सितम्बर 18 -- अतरौलिया। क्षेत्र के नंदना गांव निवासी तालुकदार यादव दिल्ली से ऑपरेशन कराकर बुधवार को बस से घर लौट रहे थे। रास्ते में लखनऊ-सुल्तानपुर रोड स्थित 60 नंबर कैंटीन के पास बस रुकी, तभी उनके बैग से दो लाख रुपये नकदी गायब हो गई। पैसा गायब होने की सूचना पीड़ित ने परिजनों को दी। घटना का पता चलने पर परिजन घबरा गए और अतरौलिया में बस का इंतजार करने लगे। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बस आते ही यात्रियों के बैगों की तलाशी शुरू की, मगर रुपये का कोई सुराग नहीं मिला। तालुकदार यादव ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और बस रोकने से भी इनकार कर दिया। वहीं, पीड़ित के पुत्र धीरज यादव ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर ने न सिर्फ लापरवाही दिखाई, बल्कि बदतमीजी भी की, एसी बस होने के बावजूद भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है...