एटा, नवम्बर 17 -- दिल्ली से गांव नकटई लौट रहा युवक बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया, जिसे घरवालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया है। युवक को पूरी तरह से होश नहीं आ सका है। अलीगंज निवासी भाई मुनेश कुमार ने बताया कि रविवार को भाई आशिक दिल्ली से अपने घर नकटई आ रहे थे। यात्रा के दौरान बस में जहरखुरान ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे वह जहरखुरानी का शिकार हो गया। भाई मुनेश के अनुसार आशिक घर पहुंचते ही पूरी तरह बेहोश हो गया, जिसके बाद युवक को सीएचसी अलीगंज लाया गया। परिजनों का कहना है कि होश आने के बाद पता चल सकेगा। जहरखुरान क्या ले गए है। मामले में पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इससे अन्य के साथ जहरखुरानी की घटना न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...