बदायूं, दिसम्बर 21 -- उझानी। दिल्ली से लौट रहा युवक जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया। जिसे रोडवेज का चालक परिचालक रास्ते में बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। राहगीरों सी मदद से पीड़ित युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। इलाके के गांव खजुरारा निवासी रामपाल का पुत्र अंकित बीती रात दिल्ली से गांव जाने के लिए उझानी तक रोडवेज से आ रहा था। रास्ते में वह जहरखुरान गैंग का शिकार हो गया। जिसके बाद रोडवेज के चालक व परिचालक उसे उझानी के समीप दिल्ली हाईवे पर बेहोशी की हालत में रोड किनारे उतार कर चले गए। उपचार के बाद होश आने पर पीड़ित ने बताया रास्ते में वह कब बेहोश हो गया पता ही नहीं चला। उसका बैग गायब हो गया है। बैग में उसके कपड़े और कुछ रुपए भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...