जमशेदपुर, फरवरी 1 -- पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की पाइप बैंड टीम के पटमदा लौटने पर शुक्रवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी छात्राओं को बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेन्द्र कुमार दास व पंचायत प्रतिनिधियों ने फूल माला व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने कहा कि पटमदा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं का राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में अव्वल होना पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सीओ डॉ. राजेन्द्र कुमार दास ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, वार्डन रजनी मुर्मू...