पटना, अक्टूबर 13 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद सोमवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी पटना लौटीं। इसके बाद राजद ने अपने दावेदारों को सिम्बल देना शुरू कर दिया। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार की शाम चार उम्मीदवारों को सिम्बल प्रदान किया। जानकारी के अनुसार मनेर से राजद के सीटिंग विधायक भाई वीरेंद्र, मटिहानी से नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह को राजद ने सिम्बल दे दिया। वे हाल ही में जदयू से राजद में आए हैं, वे पूर्व विधायक हैं। जबकि साहेबपुर कमाल से मौजूदा विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन को सिम्बल दिया गया। जबकि संदेश से मौजूदा विधायक किरण देवी के स्थान पर दीपू सिंह को सिम्बल दिया गया। दीपू सिंह मौजूदा विधायक किरण देवी के बेटे हैं आपको बता दें अभी तक महागठबंधन के सीट बंटवारे का ऐ...