नई दिल्ली, मई 16 -- केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 66 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह फेरबदल दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित है। दिल्ली को इस फेरबदल का सबसे बड़ा हिस्सा मिला है, जहां 21 IAS और 23 IPS अधिकारियों को दिल्ली से अन्य स्थानों पर भेजा गया है या अन्य केंद्र शासित प्रदेशों से वापस दिल्ली लाया गया है। यह फेरबदल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक बदलाव है।दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी 21 IAS अधिकारियों में से 11 वरिष्ठ अफसरों को दिल्ली से बाहर भेजा गया है। इनमें प्रमुख नाम आशीष चं...