पीटीआई, मई 6 -- पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी से बीते साल लापता हुई 15 वर्षीय लड़की को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से छुड़ाया गया। यहां उसे कथित तौर पर अलग-थलग रखा गया था। पीड़िता को कथित तौर पर किडनैप करने वाले ने उसके परिवार से हर तरह से काट दिया था। हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की गर्भावस्था के दूसरे महीने में मिली है। अधिकारी ने बताया, आरोपी की पहचान अनीस खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की 18 सितंबर 2024 को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि लड़की स्थानीय खाद्य विक्रेता अनीस खान के संपर्क में थी। खान के परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की कि वह भी उसी दिन लापता हो गया था। जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि खान शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसके ...