नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर इलाके से लापता हुआ 14 वर्षीय बच्चे गुरुवार को पुलिस को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मिला। सूत्रों का कहना है कि वह एक बुजुर्ग महिला के साथ था। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक, बुधवार रात 10.30 बजे करावल नगर निवासी परिजनों ने बच्चे के अपहरण की शिकायत थाने में दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नौवीं में पढ़ता है और शाम 4.30 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान तकनीकि टीम की मदद से बच्चे की लोकेशन कानपुर के पास मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम कानपुर के लिए रवाना हुई और जीआरपी की मदद से बच्चे को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सकुशल खोज निकाला। फिलहाल पुलिस ने बच्...