गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवाररात अवैध तरीके से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्रेंसी (एमटीपी) किट बेचने वालों का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह किट दिल्ली से ला रहे थे। आरोपियों ने पुलिस टीम को दिल्ली में इलाके और दुकानों का नाम भी बताया। ऐसे में पुलिस अब जल्द ही दिल्ली में जाकर भी पूछताछ करेगी। गुरुवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईएमटी मानेसर इलाके में गांव खोह और गांव कासन में कैमिस्ट दुकानों पर छापेमारी करते हुए बिना लाइंसेस के अवैध तरीके से एमटीपी किट बेचने का खुलासा किया था। एक गर्भवती महिला को डिकॉय बनाकर सबसे पहले गांव कासन सेक्टर-तीन आईएमटी मानेसर में स्थित लाइफ केयर कैमिस्ट दुकान पर भेजा गया। यहां पर 1200 में किट को बेचा। दो अन्...