नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं होने के चलते लोगों के लिए गर्मी की परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल रहे। इसके चलते दिल्ली के लोगों ने 48 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी का अनुभव किया।जुलाई में बारिश का इंतजार दिल्ली में इस बार मई और जून के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके चलते इन दोनों ही महीनों में औसत तापमान भी सामान्य से कम रहा। लेकिन, जुलाई के महीने में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। मानसून का आगमन दिल्ली में 29 जून को ही हो गया था लेकिन, पूरी दिल्ली को भिगोने वाली अच्छी वर्षा के लिए अभी भी इंतजार किया जा रहा है। इसके चलते लोगों को ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।धूप और गर्मी कर रही परेशान दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों ...