रांची, मई 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच उठे विवाद के कारण दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले कई छात्र रांची वापस लौट रहे हैं। जो दिल्ली में किसी कारण से हैं, उन्हें परिवार वाले वापस बुला रहे हैं। इस कारण दिल्ली से रांची आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस कारण दिल्ली से रांची का किराया 37 हजार तक पहुंच गया है। नौ मई को दिल्ली-रांची के एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान किराया 31,857 से 37 हजार रुपये तक रहा। इंडिगो का किराया 33,082 से 37 हजार रुपये तक पहुंच गया था। ऐसी ही स्थिति 10 मई को है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 7,634 रुपये और इंडिगो का किराया 15 हजार से 17 हजार रुपये तक है। 11 मई को इंडिगो विमान सेवा का किराया 7,003 रुपये और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 7,633 रुपये है। इसके बाद 12 मई से विमान किराया में थो...